नई दिल्ली – फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एक्ट्रेस सैयामी खेर एक बार फिर से नीरज पांडे की चर्चित वेब सीरीज़ ‘स्पेशल ऑप्स 2.0’ में वापसी करने जा रही हैं। शो का प्रीमियर 11 जुलाई 2025 को JioHotstar पर किया जाएगा। इसमें एक बार फिर दर्शकों को के के मेनन का दमदार किरदार ‘हिम्मत सिंह’ देखने को मिलेगा, जबकि करन टाकर भी सीरीज़ का अहम हिस्सा होंगे।
सैयामी खेर इस सीरीज़ के पहले सीज़न का भी हिस्सा थीं, जो साल 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान रिलीज़ हुआ था। अब पूरे 5 साल बाद उनकी जुही कश्यप के रूप में वापसी हो रही है। इस बारे में बात करते हुए सैयामी ने कहा,
“5 साल बाद ‘स्पेशल ऑप्स’ के सेट पर लौटना मेरे लिए बेहद भावुक और यादगार रहा। पुरानी यादें ताज़ा हो गईं — चाहे वो गंभीर सीन की शूटिंग हो या टीम के साथ बिताया गया वक्त। नीरज पांडे सर और के के मेनन जैसे कलाकारों के साथ दोबारा काम करना हर बार एक नई सीख देता है। उनकी विज़न और कहानी कहने का अंदाज़ ऐसा होता है कि आपको भी अपना सर्वश्रेष्ठ देना ही पड़ता है।”
गौरतलब है कि ‘स्पेशल ऑप्स’ का आधिकारिक रूप से अभी तक सिर्फ एक ही सीज़न आया है, लेकिन बीच में ‘स्पेशल ऑप्स 1.5’ के रूप में हिम्मत सिंह की बैकस्टोरी को दिखाया गया था। हालांकि, उस सीज़न में सैयामी खेर मौजूद नहीं थीं। अब वे स्पेशल ऑप्स 2.0 में दोबारा वापसी कर रही हैं, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि सना ख़ान की वापसी होगी या नहीं।
इस सीरीज़ का प्रीमियर 11 जुलाई को होगा, ठीक उसी हफ्ते जब पंकज त्रिपाठी की चर्चित सीरीज़ ‘क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर’ का समापन हो रहा है। पहले सीज़न की तरह यह भी एक सस्पेंस से भरपूर क्राइम-थ्रिलर होगी, जिसे नीरज पांडे का निर्देशन और के के मेनन की मौजूदगी एक अलग ही मुकाम तक ले जाते हैं।